किशनगंज (बिहार)एक घंटा पहले
किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे में एक स्कॉर्पियो चालक ने कई लोगों को ठोंक दिया। लोगों के पीछा करने पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की हालत गंभीर है। घटना मंगलवार की है।
जब टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के सड़कों पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कई लोगों को ठोंक दिया। इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। चालक का नाम जहरूल आलम है। चालक नशे में स्कॉर्पियो को टेढ़ागाछ के सड़कों पर तेज रफ्तार चलाने लगा, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। इसके बाद टेकनी हाट के दर्जन भर दुकानदार स्कॉर्पियो का पीछा करने में लग गए।
वहीं, लोगों के पीछा करने पर चालक ने रफ्तार को और तेज कर दिया। इससे कजलेटा चौक के पास एक 65 वर्ष व्यक्ति धन लाल गिरी को ठोकर मारकर भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरी। जहां घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टेढ़ागाछ पुलिस चालक को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।