भागलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शीतला स्थान चाैक के पास टूटे प्लास्टिक के डिवाइडर।
शहर में ट्रैफिक सिग्नल चालू करने से पहले 26 दिसंबर से लगाए गए प्लास्टिक डिवाइडर महीना पूरा हाेने से पहले ही टूटने लगे हैं। कई स्थानाें पर डिवाइडर के बीच लगाए गए प्लास्टिक रस्सी भी टूट चुके हैं ताे कई जगह पूरी तरह नीचे की ओर डिवाइडर झुक गयी है।
197 कराेड़ से कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के तहत शहर में 14 स्थानाें पर सिग्नल चालू है, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर प्लास्टिक डिवाइडर लगाए गए। लेकिन अब वह टूटने लगे ताे उसकी जगह पर दूसरा डिवाइडर नहीं लगाया गया है। वहीं स्मार्ट सिटी टीम का कहना है कि अभी ट्रायल में ही सबकुछ चल रहा है। जब फुलप्रूफ तरीके से सबकुछ चलेगा ताे दाेबारा डिवाइडर भी लगाया जाएगा।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide