सीतामढ़ी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोनबरसा थाना में तैनात एएलटीएफ टीम के जवानों ने फरछहियां चौक पर नशे में धुत दो नशेड़ी को पकड़कर थाना के हवाले कर दिया। पकड़े गए नशेड़ियों की पहचान फरछहियां निवासी समसुल आलम के पुत्र नसतुफा आलम व जयनगर पंचायत के कोहबरवा निवासी भिखारी साह के पुत्र शिवचंद्र साह के रूप में हुई है। पकड़े जाने को लेकर आरोपियों के परिजनों ने थाना पर जांच टीम के ब्रेथ एनेलाइजर मशीन की रिपोर्ट गलत बताने का आरोप लगाया। पुष्टि को एलटीएफ सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार दोहरे द्वारा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत अन्य व्यक्तियों को ब्रेथएनेलाइजर मशीन से जांच की गई। जहां मशीन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे में धुत दोनों नामजद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।