- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Bpsc Candidates Will Be Able To Download Admit Card From January 28, Notice Issued; Bihar Bhaskar Latest News
पटना25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बीपीएससी 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा 12 फरवरी 2023 को 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि का ऐलान कर दिया।
आयोग की ओर से जारी किए गए अधिकारी नोटिफिकेशन के अनुसार 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड उम्मीदवार 28 जनवरी से बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार के 38 जिले में 805 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए महज तीन हफ्ते का समय शेष बचा है।

बीपीएसएसी की ओर से जारी किया गया नोटिस।
77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित
बीपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 281 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
इन आसान स्टेप्स से करें अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड
स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 : उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे बीपीएससी एडमिट कार्ड 68वीं 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : स्क्रीन पर मांगे जा रहे जरूरी लॉगिन विवरण दर्ज करें और समिति के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अब आपके सामने बीपीएससी प्रीलिम्स 68 वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा ले।