पटना26 मिनट पहले
बोले- कर्पूरी ठाकुर जयंती में नहीं मिला निमंत्रण, मेरे ऊपर हो रहा व्यक्तिगत प्रहार।
JDU के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इन दिनों नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, उन्हें कमजोर किया जा रहा। वह पहले जब कमजोर हुए थे, तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहे।
नीतीश और हमारा दर्द एक है, दूसरे लोग साथ कोई खड़ा नहीं। वहीं, इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि महागठबंधन में जाने से पहले राजद के साथ डील हुआ है। हालांकि उन्होंने डील क्या हुई थी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा।
वहीं, उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती में मुझे निमंत्रण नहीं मिला। ऐसे में मैंने खुद आज कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कर्पूरी ठाकुर के योगदान नहीं भुलाया जा सकता। उनकी चाहत थी कि उनका अभियान चलते रहे। पहले ये जिम्मेदारी लालू यादव पर आई। फिर नीतीश कुमार जी पर आई और अब हम लोग साथ दें रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब जब नीतीश कुमार कमजोर हुए मैं उनके साथ खड़ा रहा हूं। मैंने अपनी पार्टी को मर्जर करके उनको ताकत दिया। लेकिन इन दिनों नीतीश जी कमजोर हुए है। जदयू लगातार कमजोर हो रहा। इन दिनों मेरे ऊपर व्यक्तिगत प्रहार हो रहा।
इधर, CM बोले- हम से कुछ मत पूछिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की बात पर कहा कि हम से कुछ मत पूछिए। छोड़ दीजिए, उनको जो उनके मन में आए वह बोलते रहते हैं। उनको बोलने के लिए छोड़ दीजिए। उनके बात पर हमारे पार्टी का कोई भी आदमी कुछ नहीं बोलेगा।
यह खबर लगातार अपडेट हो रही है…