अररियाएक घंटा पहले
उत्पाद विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराने को लेकर शराबियों के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत महा अभियान चलाया गया। इस महा अभियान में अलग- अलग थाना क्षेत्र से शराब पीने के आरोप में 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसे उत्पाद विभाग ने पुलिस कस्टडी में लेते हुए सोमवार की देर शाम कोरोना जांच के लिए अररिया सदर अस्पताल ले आए। जहां सभी शराबियों का बारी-बारी से कोरोना जांच कराया गया। जिसके बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल काला बलूवा के शंकर मुखिया, बडहारा के रामलाल श्रषिदेव, गिद्ध वास के अभय ऋषि देव, दुर्गापुर के वीरेंद्र राम ,शिवनगर रानीगंज के धीरेंद्र ऋषिदेव , बैद्यनाथपुर के शंकर हादसा शामिल है। वहीं उत्पाद विभाग के मुताबिक सभी शराबियों की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारी ने बताया की जिले के अलग-अलग थान क्षेत्र के ग्रामीण ईलाके में शराबबंदी को सफल बनाने व प्रभावी ढंग से लागू कराने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाई गई थी। जिसमें छापेमारी के दौरान मौके से शराब के नशे में हो हल्ला करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सभी शराबियों के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, कोरोना जांच के उपरांत सभी गिरफ्तार शराबियों का न्यायालय में पेश किया जाएगा।