3 मिनट पहले
गर्वनमेंट एग्जाम पास छात्रों के लिए दैनिक भास्कर फिर से 5 लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी लेकर आया है। 12वीं पास छात्र CRPF में हैड कांस्टेबल समेत 1458 पदों और UPSRTC में कंडक्टरों के 625 पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 10वीं पास कैंडिडेट्स यूपी बीसी सखी योजना में 3808 और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 72 पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा ग्रेजुएट छात्रों के पास PGI में नर्सिंग ऑफिसर के 625 पदों पर अप्लाई करने का शानदार मौका है। सिलेक्शन होने पर 25 हजार सैलरी मिलेगी।
- आइए, 5 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी पर 5 ग्राफिक्स के जरिए चलते हैं। 6वें ग्राफिक में करेंट अफेयर्स के 10 सवाल हैं।





आपने सभी नौकरियां ध्यान से देखीं। कोई भर्ती आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
