मैनाटाड़6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडो नेपाल बॉर्डर से लाखों रुपए मूल्य के गांजा को जब्त करने में नगरदेही एसएसबी जवानों ने सफलता हासिल की है। 44वीं बटालियन के नगरदेही कैंप में तैनात सहायक सेनानायक अतुल कुमार ने बताया कि बुधवार के अहले सुबह पेट्रोलिंग पार्टी 420/13 पिलर संख्या के पास गश्त पर थी ।उसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति माथा पर बोरा लेकर आता दिखाई दिया। तब तक संदिग्ध व्यक्ति की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ी। एसएसबी जवानों को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति माथा पर लिए हुए बोरा को फेंक नेपाल की ओर भाग गया। जब एसएसबी जवानों ने बोरा के पास पहुंचा तो देखा कि वाटरप्रूफ तीन पॉकेटों में गांजा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गांजा को जब्त कर लिया।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide