मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
मुजफ्फरपुर के जवान दीपक हत्याकांड मामला
मुजफ्फरपुर मे उत्पाद जवान दीपक हत्याकांड मे गिरफ्तार बादल सहनी ने पूछताछ में पुलिस को चलाई शराब बनाने वाले कई माफियाओं की जानकारी दी। डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय, डीआइयू प्रभारी इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन व उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बादल सहनी से अलग- अलग पूछताछ की है। उसके बयान को रिकॉर्ड भी किया गया है। वही, इस हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी गोलू सहनी का पुलिस सुराग तलाश रही है सर्विलांस टीम लगातार उसके मोबाइल का टावर लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है।
इसके अलावे डीआइयू की टीम मैन्युअल इनपुट के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान बादल सहनी ने आथर घाट व उसके आस पास दियारा में देसी व चुलाई शराब बनाने वाले 50 से अधिक धंधेबाजों के बारे में जानकारी दी है। उन सभी नामों का उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम सत्यापन कर रही है। पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाएगी।
बताया जाता है कि बादल सहनी की गिरफ्तारी के बाद घटनास्थल पर उत्पाद सिपाही दीपक सहनी के साथ मौजूद रहे उत्पाद के अधिकारी प्रसअनि रामानंद प्रसाद और सिपाही अभिषेक कुमार ने आरोपी बादल सहनी की पहचान भी की थी। लेकिन, मुसहरी पुलिस अब कोर्ट से विधिवत आदेश लेकर आरोपी की सेंट्रल जेल में टीआइ परेड कराएगी। इसके बाद उसे स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की पुलिस की ओर से अनुशंसा की जाएगी। उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। देसी व चुलाई धंधेबाजों पर और सख्ती बरती जाएगी। ड्रोन व हाइस्पीड बोट की मदद से अभियान में तेजी लाई जाएगी।