बेगूसरायएक घंटा पहले
आज दिन के दस बजे से शाम के चार बजे तक जिला नियोजनालय पर जॉब कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें ट्रेनी केंद्र मैनेजर के एक सौ पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया जाएगा। यह चयन क्रेडिट एसेस ग्रामीण प्राइवेट कंपनी के द्वारा जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में होगा। इस जॉब कैम्प में दसवीं, आटीआई, बारहवीं और ग्रेजुएट पास युवक भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को एक लाख 38 हजार सलाना का पैकेज दिया जाएगा। साथ ही मंथली इंसेंटिव , फ़्यूएल और सलाना बोनस के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। जॉब लोकेशन बिहार के विभिन्न जिलों में होगा।
ज्यादा से ज्यादा निबंधित अभर्थियों के चयन के लिए होता है प्रयास
जिला नियोजन पदाधिकारी स्वेता वशिष्ठ ने बताया कि एसीएस पोर्टल पर निबंधित अभ्यर्थी बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ ही इसमें भाग ले सकते हैं। हर माह जॉब कैंप का आयोजन संयुक्त श्रम भवन आईटीआई केंपस पन्हास में आयोजित होता है।
जॉब हासिल करने में नियोजन कैंप वरदान साबित हो रहा है
बेगूसराय के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब हासिल करने में नियोजन कैम्प वरदान साबित हो रहा है। इसमें आठवीं से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण किये हुए युवाओं के लिए जॉब मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं नियोजन कैम्प के अलावा व्यापक पैमाने पर युवाओं की हिस्सेदारी के लिए रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाता है। यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिला नियोजनालय में आयोजित होता है।