जहानाबादएक घंटा पहले
जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बंधु गंज बाजार में कुछ समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ असामाजिक तत्वों ने एक दुकानदार को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि गंधार गांव निवासी राजीव शर्मा नामक व्यक्ति बंधु गंज बाजार में खाद की दुकान खोले हुए है। सोमवार के लगभग करीब 3:00 अपने दुकान पर बैठा हुआ था तभी 5 की संख्या में लाठी-डंडे लेकर आए।

फिर खाद लेकर जाने लगा जब दुकानदार द्वारा पैसे की मांग की तो उन लोगों ने लाठी डंडे से मार कर इसे घायल कर दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचा की मारपीट करने वाले लोग घटनास्थल से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा इलाज के लिए घोसी पीएसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए हर व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया है।
राजीव शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही इन लोगों ने आकर मुझे धमकी दिया था कि अगर तुमको दुकान चलाना है तो हम लोगों को पैसा देना होगा लेकिन इन लोगों को जब हम पैसा देने से इनकार किया तो इसी के कारण इन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है ।
पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना का कारण क्या है और किस कारण घटना घटी है सभी पहलू पर जांच किया जा रहा है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटना का कारण क्या है। लेकिन इस घटना से व्यापारियों में दहशत कायम हो गया है।