शंकरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मेडिकल स्टोर की जांच करते अधिकारी।
- शंकरपुर बाजार में अवैध निजी क्लीनिक पर कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया
शंकरपुर बाजार में अवैध निजी क्लीनिक पर कार्रवाई को लेकर रविवार को अभियान चलाया गया। बीडीओ सरस्वती कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ. कुंदन कुमार व थाना के एसआई अभय सिंह व बीएचएम प्रमोद कुमार ने विभिन्न क्लीनिक की जांच-पड़ताल की। मेडिकल शॉप की आड़ में अवैध अस्पताल के संचालन की के आरोप की जांच करने पहुंचे अधिकारियों से पहले भवन में स्कूल के संचालन की बात कही गई। दबाव बनाए जाने पर संचालक ने चाबी होने की बात कही। इसके बाद दो पुलिस बल को मौके पर छोड़ कर अधिकारी राजा क्लीनिक की जांच को पहुंचे। यहां जांच में कई खामियां मिली। करीब एक घंटे के बाद पुनः अधिकारियों की टीम उक्त नर्सिंग होम की जांच के लिए पहुंची तब भी ताला नहीं खोला गया। संचालक ने घंटों टीम को उलझाए रखा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की जिस समय अधिकारी के द्वारा छापेमारी की जा रही थी उस वक्त उक्त क्लिनिक के अंदर कई रोगी मौजूद थे। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पीएचसी प्रभारी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि निजी मकान में अवैध रूप से अस्पताल व मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। यहां प्रसव व आॅपरेशन भी किया जाता है। साथ ही मरीजों का दवाओं के नाम पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जांच में बेड, स्ट्रेचर व ओपीडी मिला है। आॅपरेशन वाला कमरा व मेडिकल स्टोर में ताला बंद है, जिसे मजिस्ट्रेट से आज्ञा लेकर तोड़ा जाएगा।