सासाराम (रोहतास)एक घंटा पहले
रोहतास के तीन थाना क्षेत्र में चला छापेमारी अभियान
रोहतास पुलिस द्वार बालू के अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में रविवार रात तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 6 ओवरलोडेड वाहन जब्त किए गए और दो को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध सोमवार को एसपी विनित कुमार ने बताया कि रोहतास पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि डालमियानगर थाना, डिहरी नगर थाना एवं दरीहट थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खननध्ओवरलोडिंग कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डालमियानगर थाना, डिहरी नगर थाना एवं दरीहट थाना तथा जिलास्तरीय विशेष टीम को थानाध्क्षेत्र के अन्य पुलिस पदाधिकारीध्कर्मियों के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन छापेमारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके बाद उपरोक्त थानाध्विशेष टीम के द्वारा अवैध खनन ओवरलोडिंग के विरुद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान डालमियानगर थाना क्षेत्र से 02 ट्रक, डिहरी नगर थाना क्षेत्र से 02 ट्रक एवं दरीहट थाना क्षेत्र से 02 ट्रेक्टर के साथ 02 चालक को गिरफ्तार किया गया है ।
एसपी ने बताया कि जिले में अवैध खननध् परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु जिला स्तरीय विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन तथा ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान जारी रहेगा।