बेगूसराय11 मिनट पहले
बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच और अपराध पर नकेल कसने के लिए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार रात के अंधेरे में सड़कों पर उतर कर पुलिसिंग व्यवस्था का स्थिति का जायजा लिया। वही इस दौरान खुद एसपी रात के अंधेरे में अचानक होटल के रूम की भी तलाशी ली गई। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

साथ ही साथ एसपी योगेंद्र कुमार ने इस दौरान एनएच 31 हर हर महादेव चौक ट्रैफिक चौक खातोंपुर होते हुए काली स्थान चौक पर पुलिसिंग व्यवस्था का सड़कों पर उतर कर खुद मॉनिटरिंग करते नजर आए। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आज खुद सड़कों पर उतरकर रैंडम चेकिंग करने के लिए सभी लोग निकले हैं। इस दौरान ट्रैफिक चौक हर हर महादेव चौक खातोंपुर चौक सहित कई जगहों पर मोटरसाइकिल और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि डायल 112 पुलिस गाड़ी को भी चेकिंग किया है। साथी साथ सिटी एरिया में रात में खासकर बीट पेट्रोलिंग लागू की गई है।
इसमें एक, एक सिपाही की मुस्तैदी के लिए चेकिंग करने के लिए हम लोग सड़कों पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस तरह की रात के अंधेरे में खुद सड़कों पर उतर कर स्थिति का जायजा लेते हैं। ताकि जिस तरीके से दिन में बेहतर पुलिसिंग होता है उसी तरह रात में भी बेहतर पुलिसिंग होना चाहिए इसको लेकर समय-समय पर स्थिति का जायजा लिया जाता है।
बताते चलें कि जिस तरीके से पिछले दिनों अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चोर ने व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसको लेकर सर वासियों में काफी डर का माहौल उत्पन्न हो गया था और खासकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। उसी को देखते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार रात के अंधेरे में सड़कों पर उतर कर बेहतर पुलिसिंग करने में लगे हुए हैं।