पूर्णियाएक घंटा पहले
गंभीर हालत में चल रहा है घायल जवान का इलाज
पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेन गेट के पास एक पुलिस कर्मी को अपने ही सरकारी पिस्टल से पैर में गोली लग गई। वहीं गोली लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए। गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल पुलिस कर्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है, स्थिती सामान्य बताई जा रही है।
अपराधी का पीछा कर रहे थे नील कमल
घायल पुलिस कर्मी का नाम नील कमल है। वह केहाट थाने में कार्यरत है। केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ अपराधी घटना का अंजाम देने वाले है और दो अपराधी बाइक पर सवार है। सूचना मिलते ही नील कमल और सिपाही गोलू को बाइक से रवाना किया और पीछे से मोबाइल वैन भी गई। अपाची बाइक से जा रहे दो अपराधी का जब पीछा किया तो दोनों लाइन बाजार के तरफ भागे। तभी अपराधी ने बाइक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तरफ बाइक को मोड दिया और बैलेंस बिगडने से दोनो गिर गया। पुलिस को पहुंचते देख दोनों बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही मेडिकल कॉलेज के अंदर भाग गए।
अचानक चली गोली
वहीं नील कमल ने अपराधी को पकडने के लिए पिस्टल को अनकाॅक कर बगल में रखा, तभी अचानक गोली चल गई और नील कमल के जांघ में गोली लगकर नीचे पैर से निकल गया। वहीं पुलिस ने अपराधी द्वारा छोड़कर भागे बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।