दरभंगा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलएनएमयू के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय अनुकंपा समिति की बैठक सोमवार कोहुई। जिसमें कुल 23 पाल्यों की नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें 14 तृतीय वर्गीय एवं 9 चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में विश्वविद्यालय की सेवा में आएंगे। ज्ञात है कि विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष- 2021 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 पाल्यों को तथा ललित जयंती के अवसर पर 28 पाल्यों को अनुकंपा के आधार नियुक्ति पत्र दिया गया था और इस वर्ष भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 23 पाल्यों को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि कुलपति की संवेदनशीलता एवं मानवीयता का यह प्रतीक है।