किशनगंज32 मिनट पहले
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलू चौक के समीप घने कोहरे ने ढाया कहर,अनियंत्रित ट्रक ने मारी पलटी,हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मंगलवार सुबह की है,जब बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पतलू चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए है। स्थानीय लोग की घटना की सूचना बहादुरगंज पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।
थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने की घटना की पुष्टि
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि,बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत स्थित नेशनल हाईवे 327ई पतलू चौक के समीप घने कोहरे के वजह से तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी कर गई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल चालक को स्थानिय लोगो द्वारा आनन-फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज ले जाया गया,जहा ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों द्वारा युवक की ईलाज जारी है।