- Hindi News
- Local
- Bihar
- Jamui
- Inter Examination Question Paper Arrived Exam Center Before One Week On Exam; Bihar Bhaskar Latest News
जमुईएक घंटा पहले
जमुई में इंटर परीक्षा से एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है। इंटर परीक्षा में अभी एक सप्ताह बाकी है। इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल सोमवार की देर शाम खुल गई।
25 केंद्रों पर पहुंचा प्रश्न पत्र
यहां परीक्षा से 1 सप्ताह पहले इंटर परीक्षा का प्रश्नपत्र कोषागार केंद्र पहुंचने की जगह जिले के 25 केंद्रों पर विभाग की गलती के कारण पहुंच गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। मीडियाकरमियों को सूचना मिली कि शहर के कचहरी चौक स्थित प्लस टू हाई स्कूल प्रश्न पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पहले ही यहां पहंच गई है। इसकी पड़ताल की गई। टीम वहां पहुंची तो वहां मौजूद विद्यालय प्रबंधकों ने पहले तो प्रश्नपत्र को इंटर की कॉपी बताकर टालमटोल करते रहे। लेकिन देर रात तक जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला सामने आ गया।
शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी की लापरवाही के कारण जिले के 25 केंद्रों पर इंटर परीक्षा से 1 सप्ताह पहले ही प्रश्नपत्र गलती से पहुंच गया। 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा की शुरुआत होनी है। प्रश्नपत्र कोषागार पहुंचना था। लेकिन, यह सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गया।

1 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होने वाली है।
प्रश्न पत्र लीक भी हो सकता है
जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचने पर इसके लीक होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, मीडिया के पहुंचने पर जिला प्रशासन हरकत में आई। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पहले तो पत्रकारों को टालमटोल करते दिखे। उसे विभागीय कागजात बताने की कोशिश की। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मीडिया का कैमरा देख कई शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भागते नजर आए।

प्रश्न पत्र की बोरियां।
डीएम ने कार्रवाई कहने की कही बात
इस लापरवाही की जानकारी डीएम को भी लगी। फिलहाल कोई भी पदाधिकारी इसको लेकर बोलना मुनासिब नहीं समझ रहे है। क्योंकि एक बड़ी लापरवाही जिला शिक्षा विभाग की ओर से की गई है। हालांकि डीएम अवनीश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच कर लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।