समस्तीपुर25 मिनट पहले
समस्तीपुर में पछिया हवा की गति धीमी होने के साथ ही धूप तीखी होने लगी है। रविवार सुबह घना कुहासा छाया था लेकिन कुछ देर बाद ही मौसम समान्य हो गया। इस दौरान तीखी धूप निकली। जिससे रविवार को अधिकतम तापमान समान्य से 1.9 डिग्री अधिक रहते हुए 24.6 पर पहुंच गया।
वहीं न्यूनतम तापमान भी वृद्धि दर्ज की गई है। न्यूनतम तापतान 8.5 रिकार्ड किया गया। राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि आज से बसंत का आगमन हो चुका है।
अब धीरे-धीरे ठंड समान्य हो जाएगी। हालांकि अभी सुबह व शाम के समय हल्का कुहासा छा सकता है। इससे थोड़ी कनकनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरत से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। उससे लग रहा है कि बहुत जल्द ही मौसम गर्म होने वाला है।

इस दौरान दिन भी 1.1 किलोमीटर की स्पीड से पछिया हवा चली। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। दोपहर में लोगों ने लगभग गर्म कपड़ा उतार दिया। हालांकि शाम चार बजे के बाद धूप की गरमाहट कम होने पर लोगों ने ठंड का एहसास किया।
किसानों के लिए जारी किया गया सुझाव
मक्का की फसल में सिंचाई कर करें नेत्रजन का छिड़काव वैज्ञानिकों ने मक्का की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करने व उसके बाद नेत्रजन का छिड़काव की सलाह दी है। वहीं पिछात गेहूं में खरपतवार नियंत्रण करने, बसंतकालीन ईख की रोपाई करने, अगात आलू की खुदाई करने, सरसों फसल की लाही से निगरानी करने, पिछात फूलगोभी, पत्तागाभी, गाजर, मूली, मटर, बैगन, टमाटर व मिर्च की फसल में सफाई कर सिंचाई करने व गरमा सब्जी भिंडी, कद्दू, कदिमा, करेला, खीरा व नेनुआ की बुआई के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी गई है। मवेशी का ख्याल रखें।